हर साल न्यू ईयर सैलीब्रेशन के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड आते हैं। पर्यटकों की बड़ी संख्या और मांग को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। New Year 2025 Celebration in Uttarakhand नव वर्ष आयोजन के मद्देनजर प्रदेश के होटल और रेस्टोरेंट 24 घंटे तक खुले रहेंगे। श्रम विभाग की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। सरकार ने होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों को 24 घंटे खुला रखने के निर्देश दिए है। ताकि पर्यटकों को खाने-पानी को लेकर किसी भी तरह की समस्या न हो। उत्तराखंड सरकार जहां एक जहां शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा दे रही है तो वही, दूसरी ओर नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड आने वाले सैलानियों की व्यवस्थाओं पर भी जोर दे रही है। इसको लेकर श्रम अनुभाग के उप सचिव शिव विभूति रंजन ने 24 घंटे दुकानों को खुला रखने संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं।