उत्तराखंड में अपने पुरखों की सिंचित भूमि की महत्ता को लेकर पहाड़ के लोग अब सजग हो रहे हैं। राज्य में भू-कानून की मांग लगातार तेज हो रही है और अब पहाड़ के लोग बाहरी लोगों को अपनी जमीन नहीं बेच रहे हैं। Ban on outsiders buying land in Kaligaad village अपनी भूमि को बाहरी लोगों के हाथों में देने को लेकर अब लोगों में चिंता बढ़ रही है। अल्मोड़ा जिले का एक ऐसा ही गांव है सल्ट कालीगाड़। इस गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से बैठक कर यह निर्णय लिया है कि गांव की जमीन को किसी भी हाल में बाहरी लोगों को नहीं बेची जाएगी। इसके लिए बाकायदा गांव के प्रवेश द्वार पर एक बोर्ड भी लगाया गया है।
दरअसल उत्तराखंड में भू कानून को लेकर इस वक्त सियासतदां और जनता के बीच लंबी लड़ाई छिड़ी हुई है। लंबे समय से लोग भू कानून की मांग कर रहे हैं। सरकार के द्वारा सशक्त भू कानून नहीं बनाने के बाद अब अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के कालीगढ़ गांव के लोगों ने अपना भू कानून बना लिया है। गांव के अंदर प्रवेश सीमा पर ग्राम प्रधान द्वारा एक बोर्ड लगवा दिया गया है। इसमें बाहरी व्यक्ति के लिए जमीन की खरीद फरोख्त पर और पहचान छुपा कर खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी गई है। इसका पालन पूरे गांव के ग्रामीण कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों को बचाने के लिए मिल जुलकर यह निर्णय लिया है।