उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में बाइक सवार किशोर को रोककर दो नाबालिगों ने बेरहमी से पिटाई कर डाली। परिजन किशोर को लेकर अस्पताल पहुंचे। Deepak Rathore Murdered In Rudrapur लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा कालोनी निवासी मटरू लाल राठौर के पांच बेटे हैं। उनका मंझला बेटा भद्रावल राठौर परिवार के साथ कृष्णा काॅलोनी में रहकर किराना स्टोर चलाते हैं। भद्रावल के दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा दीपक दुकान में हाथ बंटाता है। मटरू लाल ने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर तीन बजे उनका पोता दीपक बाइक पर नमक के कट्टे लादकर दुकान छोड़ने जा रहा था। उनके घर की गली से निकल रहे दीपक की बाइक से दो लड़कों ने नमक के कट्टे खींचने की कोशिश की।
जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इतने में दोनों अज्ञात युवकों ने दीपक का गला दबाकर नीचे पटक दिया। जिसके बाद दोनों युवक उसके साथ मारपीट करते रहे। दोनों युवकों ने दीपर के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया। इस दौरान बीच बचाव करने आए परिजनों से भी युवकों द्वारा मारपीट की गई। जब दीपक बेसुध होकर सड़क में गिर गया तो लोगों की भीड़ बढ़ती देखे दोनों युवक मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के दादा मटरू ने बताया कि आरोपी के परिजन अस्पताल और चौकी आने की बात कहकर अपने बच्चों को ले गए और फिर भाग निकले।