प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छात्रों के साथ होने वाले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड से प्रीति तपाली का चयन हुआ है। Pariksha Pe Charcha प्रीति तपाली देहरादून के फूलचंद नारी शिल्प कन्या बालिका इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा है। जिसे पीएम मोदी से बात करने का अवसर मिलेगा। प्रीति का रैंडम सिलेक्शन हो गया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा की महानिदेशक झरना कमठान ने बताया कि राज्य का कोटा दो बच्चों का था, जिसमें से प्रीति तपाली का रैंडमली चयन करके 12 जनवरी को दिल्ली भेजा गया था। एक बच्चे का चयन ओर किया जाएगा। प्रीति तपाली के सिलेक्शन पर फूलचंद नारी शिल्प कन्या बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल मोना बाली ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रीति तपाली बेहद ग़रीब घराने से आती है,लेकिन पढ़ाई में बहुत होशियार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर साल आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम छात्रों में परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बढ़ाने और तनाव को दूर करने का अनोखा प्रयास है। इसमें न सिर्फ छात्र, बल्कि उनके अभिभावक भी शामिल होकर सुझाव प्राप्त करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें तनाव प्रबंधन, टाइम टेबल और बेहतर प्रदर्शन से जुड़े टिप्स देते हैं। इस कार्यक्रम को लेकर प्रीति तपाली और उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है। उनका मानना है कि प्रधानमंत्री से मिलकर उनकी सलाह सुनना एक बड़ी प्रेरणा होगी, जो परीक्षा के दौरान उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देगा। ‘परीक्षा पे चर्चा’ सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव बन चुका है।