बधाई दें: उत्तराखंड के बेटे प्रखर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, NET JRF में मारी बाज़ी

Share

प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती वह अपनी पहचान खुद ही बना देती है। रुद्रप्रयाग जिले के तल्ला नागपुर स्थिति मयकोटी गांव के बेटे प्रखर ने इस कहावत को सच कर दिखाया है। मयकोटी के लाल प्रखर वशिष्ठ में NET JRF को क्लियर करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रखर वर्तमान में आईआईटी रुड़की से न्यूक्लियर एनर्जी साइंस से पीएचडी कर रहे हैं। उन्होंने MsC फ़िज़िक्स IIT गुवाहाटी से किया एवं बीएससी की पढ़ाई डीबीएस कॉलेज देहरादून से की। 23 साल का प्रखर शुरुआत से ही मेहनती और प्रतिभाशाली रहे हैं। प्रखर ने हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए 90% अंकों के साथ श्री गुरु राम राय स्कूल रुद्रप्रयाग से की। इसके साथ ही इंटरमीडिएट में 94 अंक प्राप्त करते हुए उनके केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर से उन्हें 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। प्रखर के पिता इंद्रदेव वशिष्ठ पेशे से सरकारी शिक्षक हैं एवं वर्तमान में टिहरी के जौनपुर ब्लाक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रखर की इस उपलब्धि से पूरा रुद्रप्रयाग जनपद गौरवान्वित है।