देहरादून जिले के मसूरी में पानी की पाइपलाइन फटी, हजारों लीटर पानी फव्वारा बनकर बहा

मसूरी कैंपटी रोड पर पाइप लाइन फटने से संपर्क मार्ग पर चार फीट से अधिक बड़ा गड्डा बन गया। इसके साथ ही मसूरी कैंपटी मार्ग पर मलबा आ गया। इससे यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित रहा।

Share

मसूरी कैंपटी रोड पर होटल वाइल्ड फ्लावर के समीप सड़क के नीचे जा रही पेयजल लाइन का ज्वाइंट खुल गया, जिससे सड़क का एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया और पानी का तेज प्रेशर से क्षेत्र जलमग्न हो गया। Yamuna Pumping Scheme Mussoorie इसके अलावा पानी के तेज बहाव से पहाड़ी से मलबा मुख्य सड़क पर आकर एकत्रित हो गया, जिससे मुख्य सड़क दोनों ओर से बाधित हो गई थी। इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया था। शहर के इंदिरा कालोनी के संपर्क मार्ग पर पेयजल निगम की मसूरी-यमुना पुनर्गठन पेयजल योजना के भारी भरकम पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। वहीं, पानी का प्रेशर इतना तेज था कि बहुत दूर तक पानी के फव्वारा उड़कर जा रहा था। पाइप लाइन फटने की सूचना पर जल निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पेयजल की पंपिंग को बंद कराया गया। जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा ने कहा कि मसूरी यमुना पंपिग योजना के तहत मसूरी तक करीब 17 किलोमीटर में पानी की लाइन डाली गई है, जिसमें कई जगहों पर पेयजल लाइन के ज्वाइंट पर अत्यधिक पानी का प्रेशर आने से खुल जा रहे है।