उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर मामले में पुलिस ने अभी तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें से सिर्फ प्रणव सिंह चैंपियन को ही जमानत मिली है। Firing On Khapur MLA Umesh Office चार और समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक समर्थक से राइफल और पांच कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। चारों आरोपियों के नाम मुर्सलीन पुत्र तासीन निवासी ग्राम कस्बा लंढौरा कोतवाली मंगलौर, मांगेराम (उम्र 52 वर्ष) पुत्र दिलेराम निवासी करणपुर थाना खानपुर, राव फुरकान (उम्र 48 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय अय्यूब निवासी साबरी मस्जिद के पास ढंडेरा कोतवाली रुड़की, (जो कि हाल ही में हुए नगर पंचायत चुनाव में ढंडेरा से बसपा के प्रत्याशी थे) और इरफान पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम हलवाहेडी थाना बहादराबाद है।
खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सोशलमीडिया पर जुबानी जंग चल रही थी। यह जंग सोशल मीडिया से बढ़कर फायरिंग तक जा पहुंची थी। इसके बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर 26 जनवरी को खानपुर विधायक के कांवड़ पटरी स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग की थी। तभी से पुलिस फायरिंग प्रकरण की जांच कर रही है। रुड़की कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद थपलियाल ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने विधायक चैंपियन के समर्थक मुर्सलीन निवासी गांव कस्बा लंढौरा कोतवाली मंगलौर, मांगेराम निवासी करणपुर थाना खानपुर, राव फुरकान निवासी ढंडेरा कोतवाली रुड़की और इरफान निवासी गांव हलवाहेड़ी बहादराबाद को गिरफ्तार किया है। इरफान के कब्जे से पुलिस ने राइफल 315 बोर और पांच कारतूस बरामद किए हैं।