उत्तराखंड में देर रात मौसम ने ली करवट, आज इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में तेज गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Share

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। सोमवार को जहां दोपहर में उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में धूप दिखाई दी, तो वहीं कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। देहरादून जिले के कई इलाकों में शाम होते ही काले बादल छाए रहे। Uttarakhand Weather Today 4 March जिसके साथ ही हल्की बारिश देखने को मिली। उधर, चमोली जिले में अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन चंडीगढ़ की ओर से यह चेतावनी जारी की गई है। कहा गया है कि चमोली के 2500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन हो सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को तीन जनपदों में वर्षा होने और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। पांच मार्च से राज्य का मौसम खुलने और शुष्क रहने की संभावना है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया गया है कि प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिले के कई इलाकों में फिर से बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा देहरादून और टिहरी में भी बारिश के आसार हैं। शेष जिलों में मौसम पहले की तरह शुष्क ही बना रहेगा।