ऋषिकेश में हाल ही में एक अप्रत्याशित घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया। सर्वहारा नगर में बाइक शोरूम के बाहर पार्किंग को लेकर बवाल हो गया। मामला शोरूम संचालक और पार्षद व अन्य लोगों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ। Rishikesh Bike Showroom Vandalized जिसने बढ़ते-बढ़ते दो गुटों के बीच मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान कुछ लोगों ने शोरूम पर पत्थरबाजी कर दी। जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची रही। पहले तो यह विवाद केवल बातचीत तक सीमित था लेकिन जल्द ही बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने लगा। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया और फिर हिंसा का रूप ले लिया। शोरूम के बाहर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने शोरूम पर हमला कर दिया। लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे शोरूम के शीशे चकनाचूर हो गए और अंदर रखी कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा।
इस हिंसा के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शोरूम संचालक का आरोप है कि स्थानीय पार्षद और उनके समर्थकों ने जानबूझकर हमला किया और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना था कि शोरूम की गलत पार्किंग व्यवस्था के कारण इलाके में आए दिन जाम लगता था, जिससे जनता को परेशानी होती थी। उन्होंने सिर्फ गाड़ियां हटाने का अनुरोध किया था लेकिन शोरूम मालिक के बेटों और कर्मचारियों ने बहस के बाद उनपर हमला कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली आ धमके। कोतवाली में भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।