Weather Update: उत्तराखंड में आज फिर होगी झमाझम बारिश, आज एक से दो दौर भारी वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया है। उधर राज्य भर के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट के रूप में एहतियात बरतने के संकेत दिए हैं।

Share

उत्तराखंड में तेज बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के पर्वतीय जिलों में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। Uttarakhand weather update मौसम विभाग की माने तो राज्य भर में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि कुछ जगह में थोड़ी देर के लिए तेज बारिश भी होना संभव है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले दो दिन मानसून की वर्षा जारी रहने का अनुमान है। पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज वर्षा का हो सकता है। यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून समेत मैदानी इलाकों में गर्जन के साथ मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।

प्रदेश के पर्वतीय जनपदों खासतौर पर रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी समेत कुमाऊं में पिथौरागढ़ बागेश्वर चंपावत में भूस्खलन की संभावना बेहद ज्यादा रहती है और हल्की बारिश में भी भूस्खलन का खतरा बना रहता है। लिहाजा जिला प्रशासन और एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। गौर कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। बीते दिनों भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। वहीं कई संपर्क मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारी बारिश से कई गांवों के मार्ग ध्वस्त होने से लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. कई घर भूस्खलन से जमींदोज हो गए हैं और कई घरों में दरार आने से लोगों को शिफ्ट करना पड़ा है।