मां ने स्मैक के लिए पैसे नहीं दिए तो हैवान बना बेटा, फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट

हरिद्वार में स्मैक के लिए पैसे नहीं देने पर एक नशेड़ी बेटे ने फावड़े से मां के सिर पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपित बेटा फरार है।

Share

धर्मनगरी हरिद्वार से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आ रही है। नशे की डिमांड को पूरा न करने पर बेटे ने मां की हत्या कर दी। Brutal Murder Of Woman In Haridwar बेटे ने शव को वॉशरूम में छिपाया और फिर फरार हो गया। घटना का पता तब चला, जब पड़ोसियों ने आरोपित के घर से खून बहता देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो महिला लहूलुहान पड़ी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। उसके विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, घटना ग्राम धनपुरा की है। जहां सावन कुमार (20) ने अपनी मां कमलेश (50) पत्नी सूरजभान की सिर पर फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। पड़ोसियों ने युवक को खून में सना देखने के बाद उसके घर पहुंचकर देखा तो उसकी मां खून से लथपथ बाथरूम के अंदर पड़ी हुई थी।

लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, फेरूपुर चौकी प्रभारी और पुलिस की पूरी टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया और मामले की जानकारी जुटाई। तब सामने आया कि आरोपी सावन स्मैक का नशा करता है। मंगलवार सुबह जब उसका भाई व पिता काम पर चले गए तो उसने स्मैक के लिए अपनी मां से पैसे मांगे। पैसे न देने पर गुस्सा में आकर मारपीट करने लगा। इसके बाद घर में रखे फावड़े से अपनी मां के सिर पर कई बार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिर मां को बाथरूम में खींचकर ले जाने के बाद अंदर डालकर फरार हो गया। सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। सीओ ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।