महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के कंचनजंगा हाल में आयोजित राष्ट्रीय खेलों की वुशु स्पर्धा के तीसरे दिन ताउलो की ज्यांशु स्पर्धा में अरुणाचल प्रदेश की जुंगमेत न्गाईमोंग ने स्वर्ण, दिल्ली की भूमि ने रजत और उत्तराखंड की अंकिता ने कांस्य पदक जीता। वुशु सांडा स्पर्धा में नैनीताल जिले के मोटाहल्दू निवासी नीरज जोशी ने 52 किग्रा भार वर्ग में, उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत देहरादून के शुभम चौधरी ने 75 किग्रा भार वर्ग, उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत देहरादून के लवीश कुंवर ने 85 किग्रा भार वर्ग और देहरादून के साहिल कुरैशी 90 किग्रा से अधिक भार वर्ग में सेमीफाइनल राउंड हारने पर ब्रांज मेडल से संतोष करना पड़ा। इधर, वुशु सांडा स्पर्धा में देहरादून निवासी फ्रेबिस देवी और इटली चानू ने सेमीफाइनल राउंड जीतकर अपना नाम फाइनल में दर्ज किया। दोनों खिलाड़ी कल फाइनल राउंड गोल्ड मेडल के लिए में उत्तराखंड का प्रतिनिधत्व करेंगे। इसके साथ उत्तराखंड का वूशु में कुल 11 मेडल मिल गए हैं।
दूसरी ओर बैडमिंटन में पुरुष और महिला वर्ग की टीमों ने सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वियों को 3-1 से हराकर इतिहास रच दिया। पहली बार दोनों टीमों ने फाइनल में जगह बना ली। शनिवार को दोनों टीमें स्वर्ण के लिए मैदान में उतरेंगी। जहां पुरुष टीम का मुकाबला कर्नाटक और महिला टीम की भिड़ंत हरियाणा से होगी। राज्य टीम ने योगासन में पुरुष वर्ग में आर्टिस्टिक पेयर इवेंट में फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका स्वर्ण या रजत पदक पक्का हो गया है। वॉलीबाल सेमीफाइनल में भी राज्य की पुरुष टीम ने जगह बना ली है। उसमें भी एक पदक तय हो गया है। उम्मीद स्वर्ण की है। इससे अलग बॉक्सिंग में भी राज्य टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। उत्तराखंड के अभी तक छह पदक मिल चुके हैं, जिनमें एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य हैं।