उत्तराखंड बजट सत्र फरवरी तीसरे हफ्ते तक संभव, जनता के अनुरूप बजट बनाने पर जोर; आप भी ऐसे दे सकते हैं सुझाव

धामी सरकार आगामी विधानसभा बजट सत्र 2025-26 की तैयारी में जुट गई है। इस बार भी जनता के अनुरूप बजट बनाने पर जोर दिया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि 15 फरवरी के बाद विधानसभा बजट सत्र आयोजित किया जाएगा।

Share

उत्तराखंड में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा बजट सत्र आयोजित होने जा रहा है. हालांकि, अभी तक विधानसभा बजट क्षेत्र की तिथियों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि 15 फरवरी के बाद विधानसभा बजट सत्र आयोजित किया जाएगा। Uttarakhand Budget Session 2025 धामी सरकार आगामी विधानसभा बजट सत्र 2025-26 की तैयारी में जुट गई है। इस बार भी जनता के अनुरूप बजट बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत बजट को जनभावनाओं के अनुरूप बनाए जाने को लेकर जनता से सुझाव मांगे गए हैं। जनता बजट से संबंधित अपना सुझाव 9 फरवरी तक दे सकती है। सुझाव देने के लिए वित्त विभाग की ओर से फोन नंबर 9520820683 भी जारी किया गया है। जिस पर जनता अपना सुझाव दे सकती है। इसके अलावा ईमेल budget-uk@nic.in के जरिए भी बजट निर्माण से पहले सुझाव दे सकती हैं।

आगामी बजट सत्र देहरादून में ही हो सकता है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा में राष्ट्रीय ई-विधानसभा एप्लीकेशन (ई-नेवा) के काम चल रहे हैं। उस काम को पूरा होने में तीन से चार महीने का समय लग सकता है। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने प्रदेश सरकार से बजट सत्र देहरादून में कराने का अनुरोध किया है। विस अध्यक्ष ने बताया कि फरवरी में ही बजट सत्र होना है। यदि देहरादून में बजट सत्र आहूत होता है तो पहली बार पेपरलेस होगा। इससे विधानसभा सत्र में कागज का इस्तेमाल नहीं होगा। देहरादून विधानसभा भवन को पूरी तरह से ई-विधान प्रणाली से लैस किया गया है। इससे विधायकों और विधानसभा के कर्मचारियों को डिजिटल माध्यम से कार्यों में सहयोग मिलेगा। इससे कागज के उपयोग में कमी आएगी और काम की गति में भी सुधार होगा। साथ ही पेपरलेस सिस्टम से विधायी कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी और संसाधनों की बचत होगी।