उत्तराखंड में गुलदार और भालू का आतंक लोगों को जीने नहीं दे रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर रिहायसी इलाके में भी जानवरों का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। जो कि जानलेवा साबित हो रहा है। बेखौफ घूमते जानवर ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं। Man injured in bear attack in Chamoli इस बीच चमोली में नंदप्रयाग के समीप एक गांव में बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। भालू ने दयाराम का चेहरे और सिर नोंच दिया और उनकी एक आंख भी निकाल दी। ग्रामीणों ने बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर करते हुए हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब छह बजे ग्राम पंचायत चोपड़ाकोट के हेंण गांव निवासी दयाराम पुरोहित (60) हिम ऊर्जा की जल विद्युत परियोजना से रात्रि ड्यूटी कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान सुब्योल गदेरे के पास घात लगाकर बैठे भालू ने उन पर हमला कर दिया। दयाराम के चिल्लाने की आवाज समीप के गांव चमतोली के ग्रामीणों ने सुनी तो वे घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीण शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे तो भालू जंगल की ओर भाग गया। भालू ने दयाराम के चेहरे और सिर पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। उनकी एक आंख भी बाहर निकाल दी। ग्रामीणों ने उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया।