उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में तड़के सुबह फिर आया भूकंप, छह दिन में नौ बार धरती डोली

उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजकर 29 मिनट पर फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया। छह दिन में 9 बार भूकंप के झटकों से लोग डरे सहमे हैं।

Share

उत्तरकाशी जिले में आज शुक्रवार सुबह करीब 9 बजकर 29 मिनट पर फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया। उत्तरकाशी में छह दिन में नौ बार धरती डोल चुकी है, जिससे लोग डरे और सहमे हुए हैं। Earthquake Tremors In Uttarkashi शुक्रवार सुबह आए भूकंप की तीव्रता 02.07 रही। वहीं गुरुवार शाम को भी भूकंप के झटके महसूस हुए। झटका आते ही लोग अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकल आए। छह दिन के भीतर लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोग दहशत में हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज भूकम्प का केंद्र बिंदु- बाडाहाट रेंज नाल्ड के जंगलों में रहा।

इससे पहले बीती 24 और 25 जनवरी को भी दो दिन के भीतर झटके महसूस किए गए है। इस दौरान वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से मलबा और पत्थर गिरे थे। यह झटके भी 3 और 2 रिक्टर स्केल पर मापे गए थे। भूकंप के झटकों से लोग डरे हुए है। उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज़ से अति संवेदनशील ज़िला है। यह भूकंप के ज़ोन पांच में आता हैं। यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। भूकंप के इन झटकों ने लोगों के जेहन में वर्ष 1991 में आए विनाशकारी भूकंप की कड़वी यादें ताजा कर दी हैं, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 रही थी। 1991 में उत्तरकाशी में विनाशकारी भूकंप ने काफी नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद से भूकंप आते ही लोग डर और सहम जाते हैं।