उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है। इस बीच राजधानी देहरादून के मसूरी मार्ग से सड़क हादसे की खबर आ रही है। Mussoorie Road Accident मसूरी के पास गज्जी बैंड से एक ट्रक अनियंत्रित होकर दो सौ मी. नीचे गहरी खाई में गिर गया। ट्रक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ट्रक के चालक और दो व्यक्तियों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया। ट्रक सीमेंट लेकर देहरादून से मसूरी की तरफ आ रहा था। तभी गज्जी बैंड के आसपास बैक करते समय अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। पुलिस ने बताया की चालक मोहम्मद दानिश (उम्र 26 वर्ष), निवासी हरिजन कॉलोनी, छुटमलपुर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), राजेश (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम भराटी, पोस्ट ऑफिस भराटी, थाना सिमर, जिला दरभंगा, बिहार, वर्तमान में सब्जी मंडी, निरंजनपुर, पटेल नगर हैं. साथ ही विनय यादव (उम्र 40 वर्ष), निवासी लोहिया नगर, ब्रह्मपुरी, सब्जी मंडी, निरंजनपुर, पटेल नगर घायल हो गए।