उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं आशुतोष नेगी और आशीष नेगी को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि गिरफ्तार नेता विभिन्न होटल-रेस्टोरेंट में जाकर हंगामा कर रहे थे और यहां तक कि जूता दिखाने जैसी हरकतें भी कर चुके थे। Ashutosh Negi Ashish Negi And Arrested इससे व्यापारिक संगठनों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है, खासकर राजधानी देहरादून के व्यापारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। होटल मैनेजर की तरफ पुलिस को तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और दोनों नेताओं आशुतोष नेगी और आशीष नेगी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दरअसल कुछ दिन पहले एक पहाड़ी मूल के व्यक्ति की तनख्वाह के लिए एक होटल के मालिक के साथ आशुतोष नेगी और आशीष नेगी का एक विडियो सामने आया था।
विडियो में उत्तराखंड क्रांति दल के आशुतोष और आशीष नेगी दोनों ही पहाड़ी मूल के व्यक्ति की तनख्वाह दिलाने के लिए होटल मालिक के साथ बातचीत करते नजर आये थे, जो आगे चल कर गहमा-गहमी में बदल गई। उन लोगों ने रेस्टोरेंट के मालिक दीपक गुप्ता और अन्य स्टाफ के साथ बदतमीजी करते हुए जबरदस्ती शोर मचाकर अनावश्यक दबाव बनाकर सैलरी के नाम पर उनसे 12600 रुपए जबरन ले लिए। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उनके प्रतिष्ठान की छवि खराब करने की धमकी देते हुए अनुचित तरीके से पैसों की मांग की गई। पीड़ित की तहरीर पर थाना रायपुर में आशुतोष नेगी और आशीष नेगी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दो नामजद आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया था। सबूतों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।