ऋषिकेश में अपने दोस्तों के साथ गंगा में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने युवक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। Student Dies After Drowning Ganga घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट पर चार युवक नहा रहे थे। सभी गाजियाबाद के एक कॉलेज के बीटेक के छात्र बताए जा रहे हैं। नहाने के दौरान एक युवक का पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया। वह गहरे पानी में चला गया। जब तक अन्य साथी कुछ सोचते वह नजरों से ओझल हो गया।
सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थाने से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दोस्तों से जानकारी लेने के बाद एसडीआरएफ के गोताखोरों ने गंगा की गहराई में युवक की खोजबीन शुरू की। करीब आधे घंटे के बाद बेहोशी की हालत में वैभव को बाहर निकला। जिसे आनन-फानन में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद वैभव को मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मणझूला थाना के इंस्पेक्टर रवि सैनी ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण का कहना है कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।