Agastya Chauhan अगस्त्य चौहान के पिता की दहाड़ | Uttarakhand News

Share

यादे याद आती… पिता बेटे को भूल नहीं पा रहे… शेर पैदा किया… शेर की तरह चला गया मेरा बेटा अगस्त्य चौहान
वो रोते जा रहे हैं… रोते रोते बोलते जा रहे हैं… बेटे जो कहा था वही करूंगा… जल्द बेटे की ख्वाहिश को करूंगा पूरा
बाइक राइडर अगस्त्य चौहान के पिता का छलका दर्द… उत्तराखंड पुलिस ने जो दी थ्योरी… पिता को वो कबूल नहीं

आजादी दी थी… शेर की तरह जिया… शेर की तरह चल गया… कुछ भी गलत नहीं किया… जब तक जीया… नियम कायदे में रहा… जिसको साथ देने के जरूरत पड़ी उसका साथ दिया… मेरा बेटा तो शेर हैं…. कभी सिर झुकने नहीं दिया… हर वक्त सिर उठाकर जीने का मौका दिया… वो आखों आंसू जमाकर बताते जा रहे थे… शेर के पिता है… छलकने के लिए बेकरार आंसू को थामकर रखा… लेकिन चेहरे पर निशान तो दो दिख ही जाती है… उनके चेहरे पर दिखा… जो मशहूर बाइक राइडर और यूट्यूबर्स अगस्त्य चौहान के पिता है…. अगस्त्य की यमुना एक्सप्रेसवे पर कथित हादसे में पिछले दिनों मौत हो गई थी… अगस्त्य के पिता अब उसके सब्सक्राइबर्स के सामने एक भावुक वीडियो लेकर आए… ऐलान किया है कि वो और उनकी बेटी, अगस्त्य का यूट्यूब चैनल चलाएंगे… साथ ही अगस्त्य की मौत को लेकर बड़े खुलासे भी किए हैं…
अगस्त्य के पिता जितेंद्र चौहान कह रहे हैं…
आप सभी का शुक्रिया, जो मेरे बेटे को सपोर्ट करते रहे हैं… कुछ लोगों के लिए मेरे बेटे की घटना मजाक बन गई है… हालांकि जो सच में अगस्त्य के चाहने वाले हैं, वो मेरे बेटे को भुला नहीं पाएंगे… हमने केस दर्ज करा दिया है…उम्मीद है कि जल्द ही अगस्त्य की मौत से जुड़ा मामला हत्या की धाराओं में भी दर्ज कर लिया जाएगा…
जितेंद्र चौहान अपने बेटे की मौत भूले नहीं हैं… उसकी मौत के लिए हादसे को जिम्मेदार ठहराने से इनकार कर रहे हैं… साफ साफ कह रहे है… कुछ तो उसके साथ गलत हुआ है…अगस्त्य के पिता का उसके सब्सक्राइबर्स से वादा है…
अगस्त्य के लिए वो कोर्ट-कचहरी से पीछे नहीं हटने वाले हैं…
जितेंद्र ने वीडियो पोस्ट के जरिए कहा कि वो अगस्त्य को न्याय दिलाएंगे… अगस्त्य खुद गिरा है, या गिराया गया है ये एक पहेली है… हमें गवाह भी मिले है, जिनसे पता चला, अगस्त्य जैसे ही गिरा साथ वाला राइडर भाग गया। अब वो राइडर कौन था, वो गवाह बताएगा… उम्मीद है कि अगस्त्य को उसके सब्सक्राइबर प्यार करते रहेंगे… अगस्त्य मुझे काम दे गया है, उसके यूट्यूब चैनल को अब मैं चलाऊंगा…

अगस्त्य ने सोचा था कि वो स्पोट्स कोटे से पुलिस में भर्ती होगा
अगस्त्य के पिता ने खुलासा किया कि अगस्त्य गाड़ी 294 किलोमीटर की स्पीड पर ले गया था, लेकिन तब उसका एक्सीडेंट नहीं हुआ… पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डॉक्टर ने कहा कि अगर हेड इंजरी नहीं होती तो अगस्त्य खड़ा होकर खुद घर जाता… अगस्त्य को एक भी फैक्चर नहीं हुआ था… 300 की स्पीड में एक्सीडेंट होता तो न गाड़ी बचती और न ही इंसान की हड्डियां… लोग भी कह रहे थे कि यहां 100 किमी से कम स्पीड पर गाड़ी चलाओंगे तो पीछे से कोई ठोक देगा… और फिर अगस्त्य के पिता जितेंद्र चौहान ने अपने दिल की बात उड़ेल कर सबके सामने रख दिया… कहा कि
हमने शेर पैदा किया था, वो शेर की तरह मरा। हमने फुल आजादी दी थी, अपने बच्चे को। मेरे बेटे ने कभी कोई गलती नहीं की। आज तक किसी को राह चलते छेड़ा नहीं, बल्कि मदद ही की… अगस्त्य ने डिप्टी कमांडेंट के बेटे को 40 फुट गहरे पानी से निकालकर बचाया था… इसका रेकॉर्ड आज भी कालसी थाने में दर्ज है…
बाइक राइडर अगस्त्य चौहान के पिता जितेंद्र चौहान ने अंत में एक बात कही… जिसने उनके बच्चे को चोट पहुंचाई है, उसे भी लगेगी… नर्क-स्वर्ग कुछ नहीं होता… सबका हिसाब यहीं होता है… दिल में गुस्सा इतना भरा हुआ है कि बता भी नहीं सकता…