अखिलेश यादव ने चाचा राजपाल की अस्थियां गंगा में की विसर्जित, UCC को लेकर कही ये बात..

हरिद्वार आए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ, उत्तराखंड में लागू होने जा रहे यूसीसी को लेकर अपनी बात रखी।

Share

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान किया। आज गंगा में चाचा की अस्थियां विसर्जित की। अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर पहुंचे। Akhilesh Yadav In Haridwar तीर्थ पुरोहित शैलेश गौतम द्वारा विधि विधान के साथ अस्थि विसर्जन का कार्य संपन्न कराया गया। अस्थि विसर्जन राजपाल यादव के बड़े बेटे अभिषेक यादव ने किया। बता दें कि अखिलेश मंगलवार रात को उत्तराखंड पहुंचे थे। देर शाम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वह सीधे हरिद्वार रवाना हो गए। वहां उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा में पावन डुबकी भी लगाई। आज सुबह उन्होंने परिवार के साथ नमामि गंगे घाट पर पूजा अर्चना कर चाचा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित की।

अखिलेश यादव ने उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने को लेकर कहा कि, यूसीसी से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि उत्तराखंड और ये प्रदेश जिस समय बना था और जो यहां के लोगों ने सपना देखा था वो पूरा हो। उत्तराखंड राज्य की तरक्की होगी और यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और इन्फ्रास्ट्रक्चर की तरक्की होगी तभी विकास होगा। राज्य बनने से पहले जिस तरह से यहां के लोग आरोप लगाते थे सरकारों पर क्यों उत्तराखंड में विकास नहीं पहुंचता है। उस शिकायत को दूर करना चाहिए। यदि हम पीछे मुड़ कर के देखते हैं तो कुछ हिस्से में खुशहाली तरक्की दिखती है, एक बहुत बड़ा हिस्सा अभी छूटा है, उत्तराखंड का जहां पर अभी भी विकास नहीं पहुंचा है।