जब से इंडियन प्रीमियर लीग शुरू की है तबसे खिलाड़ियों के साथ-साथ आम लोगों पर भी पैसे की बारिश हो रही है। Ravi Bisht Won 3 Cr Rupees जी हां आईपीएल my11circle लीग में अब तक उत्तराखंड के न जाने कितने लोग करोड़ों रुपए जीत चुके हैं। इस बीच एक और शानदार खबर है। उत्तराखंड के रवि बिष्ट ने आईपीएल my11circle में तीन करोड़ रुपए जीते हैं। अल्मोड़ा जिले के सुदूर गांव के रहने वाले रवि बिष्ट बेहद मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। रवि के पिता गांव में ही मेहनत मजदूरी का काम करते हैं और रवि की मां ग्रहणी है।
अल्मोड़ा के रवि की किस्मत गाड़ी में बैठे-बैठे चमक गई जब गांव से दिल्ली जाते वक्त गाड़ी में बैठे-बैठे my11circle पर बनाई टीम ने रवि को करोड़पति बना दिया। रवि दिल्ली में एक होटल में शेफ का काम करते हैं। पिछली रात रवि अपने गांव से दिल्ली अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। गाड़ी में बैठे-बैठे रवि ने my11circle में टीम बनाई और फोन बंद करके सो गए। सुबह जब दिल्ली पहुंचे तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। कई फोन आने लगे, तब जाकर उन्हें अपने करोड़पति बनने की जानकारी हुई। रवि बिष्ट ने कुल 3 करोड रुपए जीते। इसके साथ ही एक थार गाड़ी, एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक महंगा मोबाइल फोन भी रवि बिष्ट ने रातों रात जीत लिया।