हरिद्वार में बड़ा हादसा! कटहरा बाजार में 200 साल पुराना पेड़ गिरा, दो लोगों की मौत..कई घायल हुए

Share

Haridwar News: मंगलवार शाम मौसम बिगड़ने से प्रदेशभर में जगह-जगह पेड़ गिरने से हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। ज्वालापुर में कटहरा बाजार सि्थत अंसारी मार्केट में करीब 200 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ था। एक पेड़ गिर गया। अचानक विशाल पेड़ गिरने के कारण कई लोग इसकी चपेट में आ गए। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने ज्वालापुर के हादसे के बारे में बताया कि पुराना और बहुत बड़ा पेड़ गिरने के कारण कई लोग इसके नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि कई लोगों को बचा लिया गया है।उन्होंने बताया कि रेस्क्यू के बाद चार लोगों को स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चमगादर टापू के पास पेड़ गिरने से सोनीपत के एक पर्यटक की मौत हो गई। हादसे के बाद हरिद्वार के हरमिलाप मिशन सरकारी अस्पताल के डॉ अनस जाहिद ने बताया, “5 लोगों को अस्पताल लाया गया था। दो लोगों की मौत हो गई है। एक मरीज को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। वहीं, मौके से लापता मुनीर (10 वर्ष) रात करीब पौने एक बजे मलबे में दबा मिला। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। हरिद्वार में ही कोतवाली क्षेत्र स्थित चमगादड़ टापू में भी एक पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आने से सोनीपत निवासी योगेश की मौत हो गई। उधर, हल्द्वानी में रामपुर रोड पर मानपुर पश्चिम में चलती कार पर विशालकाय पेड़ गिर गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।