देहरादून के सहसपुर थाने में नियुक्त हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार 6 अगस्त की शाम अपने निजी काम से सभावाला रोड गए थे। Dehradun Policeman suspended जहां एक बाइक सवार ने हेड कांस्टेबल को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके बाद मौके पर मौजूद कांस्टेबल सौरभ कुमार एवं कुछ लोगों ने दुर्घटना कर भागने वाले मोटरसाइकिल चालक को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की। सिपाही द्वारा बाइक सवार से मारपीट का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने उसे लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने कहा है कि सभी के लिए कानून बराबर है। सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह से एक पुलिसकर्मी युवक की पिटाई कर रहा है।
दुर्घटना में हेड कांस्टेबल प्रदीप के हाथ, पैर, कमर और सिर में गुम चोटें आई। जिसको प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सहसपुर ले जाया गया, जिनका वर्तमान में हायर सेंटर ग्राफिक एरा अस्पताल धूलकोट से इलाज चल रहा है। घटना के बाद उसी दिन थाने पर तैनात कांस्टेबल सौरभ कुमार और कुछ लोग, जो सभावाला रोड पर मौजूद थे,उनके द्वारा दुर्घटना कर भागने वाले मोटर साइकिल चालक को सभावाला पुल पर पकड़ लिया गया और कांस्टेबल सौरभ कुमार ने उसके साथ मारपीट की। एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि युवक के साथ पुलिसकर्मी द्वारा पिटाई का मामला संज्ञान में आने के बाद कांस्टेबल सौरभ कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया था।