हरिद्वार पुलिस विभाग में बंपर तबादले हुए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने ने बीती रात जिले के 12 पुलिस चौकियों के प्रभारियों को इधर-उधर किया है। Transfer of Police Officers in Haridwar जबकि कई नए दारोगाओं को चौकी प्रभारी बनाकर अपनी काबिलियत दिखाने का मौका दिया गया है। हरकी पैड़ी से लेकर नारसन बॉर्डर तक 12 पुलिस चौकी प्रभारी समेत कुल 19 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। ज्वालापुर की बाजार चौकी प्रभारी आशीष नेगी को हरिद्वार कोतवाली की सप्तऋषि चौकी प्रभारी यहां से शैलेंद्र ममगाई को प्रभारी चौकी लखनौता झबरेड़ा भेजा गया है। यहां से नीरज को कोतवाली मंगलौर और रानीपुर कोतवाली से सुनील रमोला को प्रभारी चौकी सोतए गंगनगर, जबकि यहां तैनात आनंद मेहरा को शहर कोतवाली की मायापुर चौकी प्रभारी, मायापुर से देवेंद्र पाल को रानीपुर कोतवाली और हरकी पैड़ी से संजीव चौहान को मंगलौर कोतवाली की बाजार चौकी प्रभारी बनाया गया है।
प्रदीप राठौर को हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी और नारसन चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर को ज्वालापुर की बाजार चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से ध्वजवीर को नारसन चौकी प्रभारी, झबरेड़ा से नवीन को प्रभारी चौकी तहसील कोतवाली गंगनहर, यहां से विपिन कुमार को कोतवाली रुड़की और मंगलौर से अंशुल अग्रवाल को शहर कोतवाली की औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी बनाया गया है। जबकि अर्जुन सिंह को कोतवाली मंगलौर और बहादराबाद थाने में तैनात उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक को फेरुपुर चौकी प्रभारी, यहां से नवीन चौहान को लक्सर कोतवाली की बाजार चौकी प्रभारी और ज्वालापुर कोतवाली से उप निरीक्षक प्रदीप कुमार को कोतवाली नगर, रानीपुर से अमित नौटियाल को थाना कनखल, बहादराबाद से अपर उपनिरीक्षक राकेश कुमार को कोतवाली रुड़की भेजा गया है।