30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, जानें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया..कहां और कैसे होंगे

साल 2025 में चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से होगा। जिसमें अब कुछ ही समय बचा है। जान लीजिए कि किस धाम के कपाट कब खुलेंगे और रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को कैसे पूरा कर सकते हैं।

Share

उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा। इसके बाद 2 मई के केदारनाथ के कपाट खुलेंगे। आखिर में 4 मई को भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे। Chardham Yatra 2025 Details चारों धामों के कपाट खुलने की तिथियों की घोषणा के बाद देशभर में चारधाम यात्रा को लेकर उत्साह बढ़ा है। देश के कोने कोने से भक्त चारधाम यात्रा करने के लिए उत्तराखंड पहुंचते हैं। उत्तराखंड में 6 महीने तक चारधाम के कपाट खुले रहते हैं। इस दौरान लाखों श्रद्धालु आस्था के इन केंद्रों पर दर्शनार्थ पहुंचकर पुण्य कमाते हैं। इस साल यात्रा शुरू होने के पहले एक महीने तक किसी भी प्रकार के वीआईपी दर्शन की अनुमति नहीं होगी। वीआईपी श्रद्धालु भी आम यात्रियों की तरह दर्शन करेंगे। इस संबंध में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा जाएगा।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी। जिसके लिए टूरिस्ट केयर उत्तराखंड की वेबसाइट – https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी करनी होगी। साथ ही आधार कार्ड भी अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन मोबाइल ऐप यानी टूरिस्ट केयर उत्तराखंड के माध्यम से तीर्थयात्री प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण यात्रा शुरू होने से 10 दिन पहले शुरू होंगे। इसके साथ ही केदारनाथ हवाई यात्रा के लिए भी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य रहेगा। केदारनाथ में हेली सर्विस के लिए अलग से तारीख और पंजीकरण की प्रक्रिया को लेकर जानकारी अलग से जारी होगी। ऐसे में श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी तरह की जल्दबाजी न करने की अपील जारी की गई है।