उत्तराखण्ड: घर-घर में छाया Hinu vlogs, जानिए कौन है हिना फर्स्वाण जिसने जीता सबका दिल

Share

Hinu Vlogs Uttarakhand: महज एक वर्ष में यूट्यूब पर ब्लागिंग की दुनिया का बड़ा नाम बन चुका है हिनू ब्लाग, घर-घर में छाई हिना और मिस्टर जी की जोड़ी, लगातार बढ़ रहे सब्सक्राइबर, अभी तक पहुंचे 1 लाख 39 हजार सब्सक्राइबर हो गए हैं। पहाड़ की समाप्त हो चुकी कुमाऊनी एवं गढ़वाली संस्कृति आज अगर फिर से जीवित हो रही है तो इसका सबसे बड़ा योगदान उन युवाओं को भी जाता है। कुछ ऐसे नौजवान भी हैं जो आज यूट्यूब के जरिए नो सिर्फ अपना भविष्य बनाने में लगे हुए हैं बल्कि पर्वत के रीति रिवाजों, संस्कृति एवं सभ्यता को संवारने के साथ उन्हें देश विदेश तक पहुंचाने का कार्य कर रहें हैं। आज हम आपको राज्य की एक ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं।

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट के सरन गांव की रहने वाली हिना फर्स्वाण एक यूट्यूब ब्लागर है। बता दें कि उन्होंने यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर ब्लाग बनाने व शादी के बाद अपने हमसफर कार्तिक साथ मिलकर साल 2021 से शुरू किया है। अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत हिना फर्स्वाण ने इस सेक्टर में एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है कि एक ब्लाग हर घर में ही देखा जाने लगा है।अगर हिना फर्स्वाण के पर्सनल लाइफ की करें तो हिना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से कंप्लीट की है। इंटर की परीक्षा पास करने के बाद उनकी शादी सरन गांव निवासी कार्तिक फर्स्वाण के साथ हुई। फिलहाल ओपन यूनिवर्सिटी से बीए कर रही है। बता दें कि हिना अपने चैनल पर खान-पान, रहन-सहन व यात्रा की वीडियो को अपलोड करती है। इसके साथ ही वह इंस्टाग्राम पर भी पहाड़ी रीति रिवाजों, महिला संगीत आदि की रिल्स बनाकर अपलोड करती है। इंस्टाग्राम पर भी उनकी एक लाख से अधिक फैन फॉलोइंग हैं।