मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत चयनित 236 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। Appointment Letter To Assistant Teachers प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रथम चरण की काउंसलिंग में 473 सहायक अध्यापकों का चयन किया गया है, शेष अभ्यर्थियों को संबंधित जनपदों से नियुक्ति दी जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में शिक्षा के व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। सीएम धामी ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी सहायक अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक की समाज में अहम भूमिका होती है। बच्चों के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होती है। अच्छी शिक्षा से एक बच्चा देश और समाज के लिए अनमोल धरोहर साबित होता है। बेहतर शिक्षा जीवन का सबसे मजबूत आधार है। शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक और नवाचार हो रहे हैं। इन सभी नये शिक्षकों के आने से स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में नई आशाएं जगेगीं।
सीएम धामी ने कहा स्मार्ट क्लास, ई-लर्निंग और डिजिटल शिक्षा, शिक्षा के महत्वपूर्ण अंग बन चुके हैं। पिछले तीन सालो में राज्य सरकार की ओर से 16 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में सेवायोजित किया गया है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा प्रारंभिग शिक्षा में 2906 पदों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत पहले चरण में 473 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति मिली है। जिससे अब स्कूलों में शिक्षकों की संख्या बेहतर हो गई है। जिन स्कूलों में दस से कम छात्र हैं, वहां एक शिक्षक रहेगा। जिन स्कूलों में 10 से ज्यादा छात्र हैं वहां दो शिक्षक, जिन स्कूलों में 40 से ज्यादा छात्र हैं वहां पर तीन शिक्षक, जिन स्कूलों में 70 से ज्यादा छात्र हैं वहां पर 4 और जिन स्कूलों में 100 से ज्यादा छात्र हैं वहां 5 शिक्षक तैनात किए जाएंगे। स्कूली शिक्षा में क्लास 1 से 12 तक त्रिस्तरीय व्यवस्था बनाई जा रही है।