सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे दिल्ली, मंत्रीमंडल विस्तार की अटकलें तेज

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को दूसरी बार दिल्ली दौरे पर गए हैं। इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल पर चर्चा हो सकती है। लगभग एक दर्जन भाजपा विधायक भी दिल्ली पहुंचे हैं और अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

Share

प्रेमचंद अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड में मंत्रीमंडल का विस्तार होने की चर्चा तेज हो गई है। वर्तमान में 5 सीटें रिक्त हैं। Uttarakhand Cabinet Expansion जिसके लिए विधायकों की मंत्री बनने को दिल्ली दौड़ शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दिल्ली रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों के अलावा बीजेपी के कई विधायकों ने भी दिल्ली की दौड़ लगाई हैं। ऐसे में फिर से कयास लगाए जाने लगे है कि हाईकमान से हरी झंडी मिलते ही उत्तराखंड में कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी दिल्ली में पार्टी के आला कमान से मुलाकात करेंगे और मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में चर्चा करेंगे। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे और सीएम धामी के दिल्ली दौरे के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि धामी मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है।

सीएम धामी का दिल्ली दौरा और पार्टी आला कमान से मुलाकात इस बात का संकेत है कि मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कोई नई घोषणा हो सकती है। दिल्ली दौड़ में शामिल हुए विधायकों की अगर बात करें तो इन विधायकों में रुड़की से प्रदीप बत्रा, मदन कौशिक, केदारनाथ से आशा नौटियाल, देवप्रयाग से विनोद कंडारी, धनोल्टी से प्रीतम पंवार, राजपुर रोड़ विधायक खजान दास, अरविंद पाण्डेय, शिव अरोड़ा सहित कई विधायक दिल्ली में हैं। आपको बता दे कि अभी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बाद सरकार में 12 में से 5 मंत्री पद खाली है तो वही मुख्यमंत्री के पास अब 50 से ज्यादा महत्वपूर्ण विभाग मौजूद है और लगातार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अब उत्तराखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार होना संभावित है।