चंपावत को मॉडल जिला बनाने के प्लान की CM धामी ने की समीक्षा, कार्ययोजना में तेजी लाने के दिए निर्देश

चंपावत जिले को आदर्श जिला बनाने के लिए तैयार की जा रही कार्ययोजना और चल रहे कार्यों की स्थिति जानने को लेकर सीएम धामी ने सचिवालय में बैठक की।

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिले की कार्ययोजना और चल रहे कार्यों की समीक्षा की। Champawat model District उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए चंपावत को मॉडल जिले के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस जिले में मैदानी, तराई, भाबर और पर्वतीय क्षेत्र शामिल हैं। सीएम धामी ने अधिकारियों को आदर्श चंपावत के लिए कार्ययोजना में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास और विरासत संरक्षण के बीच संतुलन बनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रगति जल्द ही जमीनी स्तर पर दिखनी चाहिए। नोडल अधिकारी को जिला अधिकारियों और कार्यान्वयन एजेंसियों के साथ नियमित बैठकें करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने चंपावत जिले के रीठा साहिब में कार पार्किंग निर्माण कार्य के लिए 9 करोड़ 89 लाख की धनराशि जारी करने को मंजूरी दे दी है। सीएम ने कहा कि विकास के साथ विरासत को भी आगे बढ़ाना है। ऐसे में अधिकारी विकास कार्यों में पारिस्थितिकी और पर्यावरण के बीच समन्वय बनाकर काम करें। साथ ही प्रकृति से जो राज्य को विरासत मिली है, उसका संरक्षण करने के साथ ही विकास कार्य किए जाए। सीएम ने कहा कि अभी तक बनाई गई कार्ययोजना के तहत कार्यों को धरातल पर तेज गति से उतारा जाए। साथ ही चरण वाइस कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि किए जा रहे परिणाम जल्द से जल्द धरातल पर दिखने लगे। आदर्श चंपावत के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी, जिले के अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं के साथ लगातार बैठकें करके कार्यों का अपडेट लेते रहें।