भारत-पाकिस्तान में तनातनी पर बोले CM धामी, सांपों के फनों को कुचलना नया भारत बखूबी से जानता है

Share

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के महज 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया। इस दौरान भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। CM Dhami’s warning to Pakistan इसके साथ ही पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में बीती रात कई पाकिस्तानी ड्रोन देख गए, जिन्हें भारतीय रक्षा कवच ने नाकाम कर दिया। वहीं इस मामले पर कई राजनीतिक दलों ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। सीएम धामी ने भी पाकिस्तान को जमकर खरी खोटी सुनाई। सीएम धामी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि, ‘पाकिस्तान के आस्तीन में आतंकवाद नहीं बल्कि आतंकवाद के आस्तीन में पूरा पाकिस्तान पल रहा है और ऐसे सांपों के फनों को कुचलना नया भारत बखूबी जानता है।

पीएम ने सेनाओं को खुली छूट दी है। तभी इस तरह की सशक्त कार्रवाई की गई। स्थिति यह रही कि पाकिस्तान को चार दिन में युद्ध विराम के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। जिस तरह से हमारी सेना ने उनकी सीमा में घुसकर उनके आतंकी ठिकानों का सफाया किया, उससे साफ है कि आज हमारी सेना एक नया इतिहास रच रही है। मैं इस निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त करता हूं। हमारी बहादुर सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई की कि उसे चार दिन के भीतर ही युद्ध विराम की अपील करने पर मजबूर होना पड़ा।