उत्तराखंड में झमाझम बारिश से लौटी ठंड, आज इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जनपदों के कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Share

उत्तराखंड में अचानक मौसम के करवट बदलने से एक बार फिर लोगों को ठंड का अहसास हुआ। खासतौर पर पहाड़ों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। Uttarakhand Weather Today 16 March साथ ही मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। राजधानी देहरादून में शुक्रवार रात और शनिवार सुबह को हल्की बारिश हुई, जिसके चलते मौसम में ठंडक महसूस होने लगी। बीते दिन देहरादून के अधिकांश हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाये रहे. मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के सभी जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश की संभावना जताई है।

आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है जबकि चम्पावत, नैनीताल और हरिद्वार जनपद में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कुछ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसके साथ ही उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। गौर हो कि प्रदेश के कई जिलों में बीती देर रात से बारिश और बर्फबारी की दौर जारी है। प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल रही है।