उत्तराखंड के मौसम में कई बदलाव देखने को मिले। राजधानी देहरादून समेत कई पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखी गई, जिसका असर राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भी हुआ। चारधाम समेत तमाम चोटियों पर भारी हिमपात हुआ। Uttarakhand Weather Today 17 March जिससे गंगोत्री, बदरीनाथ हाईवे समेत कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। इसके अलावा निचले इलाकों में भी झमाझम वर्षा हुई और पहाड़ से मैदान तक पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। बीते रोज प्रदेश के ज्यादातर इलाकों का मौसम खराब रहा. आसमान में काले बादल छाये रहे और कई जिलों में बारिश देखने को मिली। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, आज चोटियों पर भारी हिमपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही निचले इलाकों में भी हल्की वर्षा के आसार हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से कम बना रह सकता है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के तीन जिलों में बारिश की संभावना जताई है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि आज चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है जबकि अन्य जिलों का मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। आज देहरादून में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे।