बधाई! गढ़वाल की दो बेटियां बनी सेना में सब लेफ्टिनेंट, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर

चमोली जिले की दो बेटियों का भारतीय सेना के नर्सिंग कोर में सब लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Share

उत्तराखंड के बेटे ही नहीं बेटियां भी गौरवशाली सैन्य परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं। जब भी देश पर खतरा मंडराया है, यहां के पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मनों के छक्के छुड़ाए हैं। Priyanka And Sonam Selected Sub Lieutenant इसी कड़ी में प्रदेश के चमोली जिले की दो बेटियों का नाम भी जुड़ गया है। दोनों के चयन होने पर नंदानगर क्षेत्र में खुशी की लहर है। दोनों के घरों पर जाकर लोग उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं। नंदानगर विकासखंड के कुमजुग गांव निवासी लखपत सिंह रावत की बेटी प्रियंका (प्रिया) और नंदानगर के ही खलतरा गांव के मंगल सिंह कंडारी की बेटी सोनम कंडारी का चयन भारतीय सेना के नर्सिंग कोर में सब लेफ्टिनेंट पद पर हुआ हैं। प्रियंका के पिता लखपत सिंह नंदानगर में ही ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं और मां नीता देवी गृहणी हैं।

वहीं सोनम के पिता मंगल सिंह कंडारी सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं,जबकि सोनम की मां विनीता देवी नंदानगर के ही मटई गांव की ग्राम प्रधान रह चुकी हैं। नंदानगर के ही गुरु रामराय स्कूल के प्रारंभिक पढ़ाई करने के बाद कर्णप्रयाग और बालावाला से माध्यमिक के साथ ही राजकीय नर्सिंग कॉलेज टिहरी (सूरसिंहधार) से बीएससी नर्सिंग कर प्रियंका रावत नंदानगर में भेंटी गांव के स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात थी। वहीं सोनम कंडारी भी अपने गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद नवोदय विद्यालय और गुरु रामराय स्कूल गोपेश्वर से माध्यमिक के साथ ही गुरु रामराय देहरादून से ही बीएससी नर्सिंग की। जिसके पश्चात सरकारी नौकरी CHO के पद पर डाकपत्थर (देहरादून) में तैनात थी। लेकिन अब दोनों सेना में ट्रेनिंग के पश्चात सब लेफ्टिनेंट बनकर चिकित्सा के क्षेत्र में देश की सेवा करें