उत्तराखंड में अगले वर्ष 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजित किए जाएंगे। उत्तराखंड नेशनल गेम्स की मेजबानी करेगा। 38th National Games Date Final भारतीय ओलंपिक संघ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 28 जनवरी 2025 से ही उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करने का ऐलान किया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ का खेलों की तारीख फाइनल होने से संबंधित पत्र विभाग को मिल गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इन तिथियों की संस्तुति की थी। राष्ट्रीय खेलों के इस 38वें सत्र में 32 मुख्य और चार प्रदर्शनी खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें योगासन और मल्लखंभ भी शामिल हैं।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से नेशनल गेम्स के आगे खिसकने को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। जिसकी वजह साफ नहीं हो पा रही थी। इस बीच खेल विभाग ने भी इसको लेकर होमवर्क पूरा करने की बात की थी और सीएम पुष्कर सिंह धामी से इस मामले में फाइनल निर्णय लेने की बात की थी। लेकिन अब फिर से ये साफ हो गया है कि गेम्स अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत की होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ ने लेटर जारी कर, औपचारिक रूप से ये घोषणा कर दी कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन, उत्तराखंड में 28 जनवरी 2025 से 14 फ़रवरी 2025 के मध्य किया जाएगा। संघ के इस फैसले पर प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने खुशी ज़ाहिर की है और कहा है कि यह उनकी तैयारियों पर मुहर लगने जैसा है।