देहरादून: सैलून संचालक ने की युवती से छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने आरोपी को पीटा, की तोड़फोड़

देहरादून के एक सैलून में एक हिंदू लड़की से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। हंगामा बढ़ता देख आरोपित सैलून संचालक मोमिन मौके से फरार हो गया। लेकिन बाद में आरोपित सैलून संचालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share

देहरादून जिले के नुंनावाला, भानियावाला में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा लड़की को छेड़ने का मामला सामने आया है। Dehradun Girl Harassment Case गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के सैलून में तोड़फोड़ की। आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। पीड़ित लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक से पूछताछ की गई है। जौलीग्रांट पुलिस चौकी प्रभारी सुमित चौधरी ने बताया कि मामला हरिद्वार रोड भानियावाला के पैरामाउंट यूनीसेक सैलून का है। जहां पर क्षेत्र की एक युवती शाम करीब सात बजे सैलून में मेकअप कराने पहुंची।

मेकअप कराने के दौरान सैलून संचालक मोमिन ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने इसका विरोध किया और शोर मचाते हुए सैलून से बाहर भागी। घबराई युवती से जब वहां पर मौजूद लोगों ने पूछताछ की तो युवती ने छेड़छाड़ करने की जानकारी दी। सैलून में युवती से छेड़छाड़ किए जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। उन्होंने हंगामा कर सैलून में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान आरोपित सैलून संचालक मौके से फरार हो गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपित 39 वर्षीय मोमिन हाल निवासी आर्यनगर भानियावाला व मूल निवासी सिकरेड़ा मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।