सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगह-जगह प्रेस वार्ता के माध्यम से प्रदेश सरकार की 3 साल की उपलब्धियां गिना रहे हैं। Dhami Government Three Years साथ ही लोगों के बीच पहुंचकर धामी सरकार के कामों को गिनवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों-युवाओं, उपनल और संविदाकर्मियों के लिए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और स्नातक डिग्री प्राप्त युवाओं को राज्य सरकार आर्थिक सहायता देगी। एक समर्पित मंच के माध्यम से उनके रोजगारपरक कौशल को विकसित करने लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए, सरकार एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करेगी। उपनल एवं संविदाकर्मियों को नियमित नियुक्ति के लिए शीघ्र ही एक ठोस नीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा, दस करोड़ रूपये तक के सरकारी कार्य प्रदेश के स्थानीय ठेकेदारों को ही दिए जाएंगे।
सीएम धामी ने अपनी तीन साल के सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के सामने रखा। उन्होंने बताया कि उनका कार्यकाल ऐसे कई ऐतिहासिक आयोजनों का साक्षी बना है, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। उत्तराखण्ड में जी-20 की बैठक हुई, 38वें राष्ट्रीय खेलों का अभूतपूर्व आयोजन हुआ। उनकी देहरादून को आधुनिक और विकसित शहर बनाने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले तीन वर्षों से जहां एक ओर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की दिशा में कार्य किया है, वहीं प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 30 से अधिक नई नीतियां बनाकर उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास का एक विस्तृत रोडमैप तैयार कर कई नई योजनाएं लागू की हैं।
सीएम धामी ने सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को साझा किया। कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। कहा कि चारधाम यात्रा से पहले चारधाम यात्रा परिषद गठित हो जाएगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि लैंड, थूक, लव जिहाद के खिलाफ करवाई किसी वर्ग विशेष के खिलाफ नहीं है। बल्कि अराजक तत्वों के खिलाफ है। सीएम ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की जनता से जो भी वादे किए, वे सभी पूरे हुए। हमारी प्राथमिकता राज्य की डेमोग्राफी एवं उसके देवभूमि स्वरूप को बरकरार रखने की है। समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून और सख्त भू कानून जैसे ऐतिहासिक एवं साहसिक कदम उठाए। सीएम धामी ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में विकट परिस्थिति के दौरान भी जनता ने अपना हाथ हमपर रखा। हमारी पार्टी पर भरोसा जताया, जिसके लिए मैं हद्य से देवतुल्य जनता का धन्यवाद देता हूं।