उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। अब टिहरी जिले से हादसे की खबर आ रही है। यहां बगड़धार के समीप रविवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। Car Accident In Narendranagar यहां चम्बा से ऋषिकेश की तरफ जा रही एक कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार एक एलआईयू के सब इंस्पेक्टर की की मौत हो गई। आगराखाल चौकी प्रभारी आमिर खान ने बताया बगरधार में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। सूचना पर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल और पुलिस, आपदा प्रबंधन व फायर की टीम मौके पर पहुंची। कार सड़क से लगभग 150 से लेकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। दुर्घटना में टिहरी अंजनीसैंण निवासी अरविंद डंगवाल (45) पुत्र द्वारिका प्रसाद डंगवाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। वह कार में अकेले ही सवार थे, जो अपने गांव अंजनीसैंण से देहरादून जा रहे थे। मृतक एलआईयू स्पेशल ब्रांच देहरादून में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे।