भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार की कार्रवाई जारी, चिकित्सा निदेशालय के वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते धरा

विजिलेंस की टीम ने वरिष्ठ सहायक, महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड देहरादून को 6,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

Share

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई जारी है। विजिलेंस ने चिकित्सा निदेशालय के वरिष्ठ सहायक को 6 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। Health Department Employee Arrested विजिलेंस को शिकायत दर्ज कराई गई कि वरिष्ठ सहायक चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। टीम वरिष्ठ सहायक के आवास और कार्यालय में तलाशी ले रही है। विजिलेंस की टीम ने चिकित्सा निदेशालय के वरिष्ठ सहायक मुकेश कोटियाल को छह हज़ार रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा।

कायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान पर शिकायत दर्ज कराई गई कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान के लिए वरिष्ठ सहायक, महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मुकेश कोटियाल द्वारा 8,500 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। इसमें से पूर्व में रु0 2500/ उन्हें दे दिए गए थे और आज सतर्कता अधिष्टान देरादून की ट्रैप टीम द्वारा मुकेश कोटियाल वरिष्ठ सहायक, महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को 6,000 रु लेते हुए गिरफ्तार किया गया। इसके बाद विजिलेंस कर्मचारी के सभी जगह छापे मार रही है। साथ ही जरुरी कागजात कब्जे में लिए गए हैं। बता दें कि उत्तराखंड में धामी सरकार लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला रही है। 9 माह में 33 भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाए जा चुके हैं।