बुजुर्ग व्यक्ति के अपहरण और हत्या की साजिश का देहरादून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दंपती को पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार किया है। Shyamlal Murder Case Dehradun हत्या की मास्टर माइंड महिला है, जिसने अपने पति के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। महिला का पति देहरादून में एमबीबीएस का छात्र है। पुलिस ने इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी महिला और उसके MBBS स्टूडेंट पति पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी महिला गीता और बुजुर्ग श्यामलाल के बीच पिछले 12 सालों से अवैध संबंध थे। आरोप है कि गीता ने श्यामलाल की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उससे पैसा ऐंठने की योजना बनाई थी। दोनों ने श्यामलाल को दो फरवरी को अपने घर बुलाया और उनकी अश्लील तस्वीरें दिखाते हुए ब्लैकमेल करने लगे। श्यामलाल ने मना किया तो दोनों ने उनकी हत्या कर दी।
हिमांशु क्योंकि एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, तो उसे जानकारी थी कि शव को एक दो दिन रखने के बाद शरीर में खून जम जाता है और उसे काटने पर शरीर से खून नहीं निकलता। इसलिए हिमांशु चौधरी ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर श्यामलाल के शव के अलग-अलग चार टुकड़े कर उन्हें रस्सी से बांधकर प्लास्टिक के अलग-अलग कट्टों में डाल दिया। इसके बाद धनराज चावला शव के टुकड़ों को घरेलू सामान के साथ रखकर देहरादून से देवबंद ले गया और वहां साखन की नहर में फेंक दिया। इस साजिश में शामिल दो अन्य आरोपियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें एक गीता का भाई है और दूसरा उसका साथी। इन दोनों ने श्यामलाल के शव को देवबंद के पास साखन की नहर में फेंक दिया था। पुलिस को श्यामलाल का शव बीती 20 फरवरी को सहारनपुर के बडगांव थाना क्षेत्र से मिला था।