उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में हुई घोर लापरवाही लगातार उजागर हो रही है। राजधानी देहरादून के हर्रावाला के सावित्री शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल के चार शिक्षकों से फर्जी डिग्री पाई गई। जिसके बाद प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षकों को बर्खास्त किया है। Dehradun Teachers Suspend डोईवाला विकासखंड के हर्रावाला क्षेत्र स्थित अशासकीय विद्यालय सावित्री शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल के चार शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने बर्खास्तगी की कार्रवाई की है। बर्खास्त किए जाने वाले शिक्षकों में प्रधानाध्यापक अजय सिंह, सहायक अध्यापक कौशलेंद्र, नीलम व सुनीता शामिल हैं। विद्यालय में कक्षा 10 तक की कक्षाएं संचालित होती है। कक्षा छह से आठ तक ही विद्यालय वित्तीय सहायता प्राप्त है।
अजय सिंह और नीलम वर्ष 1995, कौशलेंद्र वर्ष 2002 तथा सुनीता वर्ष 2005 से उक्त विद्यालय में तैनात थी। शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को लेकर पहली बार 2017 में एसआईटी से शिकायत प्राप्त हुई थी। जब काफी लंबे समय तक विद्यालय की प्रबंधन समिति ने उक्त शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं की तो शिक्षा विभाग ने तत्कालीन अपर निदेशक प्राथमिक शिक्षा गढ़वाल को विद्यालय का प्रशासक नियुक्त किया।विभागीय जांच के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पीएल भारती के अनुमोदन पर प्रशासक/डोईवाला खंड शिक्षा अधिकारी ने उक्त चारों शिक्षकों की बर्खास्तगी के आदेश जारी किए। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पीएल भारती ने बताया कि समीपवर्ती दो विद्यालयों के एक-एक शिक्षक को व्यवस्था के तौर पर उक्त विद्यालय में तैनात किया गया है। विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक करीब 60 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।