बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार के खिलाफ FIR दर्ज, तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप

बॉबी पंवार और उसके साथियों पर देहरादून के एक संस्थान में घुसकर तोड़फोड़ करने, महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा, गाली गलौज, मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगा है। इस मामले में बॉबी और उसके दो साथियों के खिलाफ थाना रायपुर में मुक़दमा दर्ज कराया गया है।

Share

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित कई अन्य लड़कों पर डिफेंस ड्रीमर्स के अन्दर घूसकर तोड़फोड़ करने, गाली गलौच, मारपीट और महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। Case filed against Bobby Pawar इसी मामले में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। कॉलेज में हुई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस वीडियो में दिख रहे अज्ञात अभियुक्तों की पहचान भी की जा रही है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह दून डिफेंस ड्रीमर्स की कर्मचारी है। संदीप टम्टा, आशीष नेगी, बाबी पंवार और अन्य अज्ञात ने दून डिफेंस ड्रीमर्स के अन्दर घूसकर तोड़फोड़, गाली गलौच, मारपीट की। साथ ही दून डिफेंस ड्रीमर्स की महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा सहित छेड़छाड़ की। जिस सम्बन्ध में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें कई और लोग भी दिखाई दे रहे हैं, पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक कर रही है ताकि पूरी स्थिति को समझा जा सके हैं। घटना स्थल की फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल टीम को देहरादून भेजा गया है। इस मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहे अन्य आरोपियों की भी पहचान करने की कोशिश की जा ही है। पुलिस ने लड़कियों के बयान को कोर्ट में दर्ज कराया है। जिसके आधार पर बॉबी पवार और उसके साथियों पर लगे आरोपों की पुष्टि हुई है।