Haridwar News : बाप रे बाप..दोस्त के लिए एक साथ जेल जाने को तैयार

Share

LED बल्ब के लिए दोस्ती की सौगंध !…हरिद्वार में सबसे बड़ी हुड़दंग !
एक फोन कर बुलाई दोस्तों की पूरी फौज…पुलिस ने उड़ा दी मौज !
अपराधियों के फेयरवेल की अनोखी तस्वीर…क्रॉस की थी दोस्ती की लकीर !

ये किसी कॉलेज का फेयरवेल नहीं…और न ही की टीचर की विदाई का समारोह है…ऐसी तस्वीरें आपने देखी होंगी लेकिन स्कूल, कॉलेज को कंपलिट कर चुके छात्रों की..जिसे ग्रुप फोटो कहते हैं…यादों को रखने के लिए ऐसी पिक्चर तैयार की जाती है…संख्या बड़ी रहती है तो कुछ लोग बैठे होते हैं…कुछ लोग खड़े होते हैं…लेकिन ये मामला तो उल्टा का फुल्टा है…यहां प्रिंसिपल की जगह पुलिसकर्मी हैं….छात्र की जगह आरोपी हैं…और मौका है क्राइम के द इंड का…तो सबसे पहले जरा इस तस्वीर को देखिए…ऐसी क्या बात है जो एक साथ इतने लोगों को पुलिस ने पकड़ा है…क्या सभी लोग गुनाहगार हैं या फिर इसमे से कोई एक है…इस पूरे मामले के बाद से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य़ों में भी चर्चा है…कि पहली बार पुलिस ने एक साथ इतने लोगों के बीच फोटो खींचवाई है…मामला जब आप सुनेंगे तो पैरों तले जमीन खींसक जाएगी…काश आपके भी इतने भरोसेमंद दोस्त होते…काश आपकी उम्र के भी फ्रेंड्स इस तरह हमारे लिए करते…लेकिन अफसोस तब हुआ…जब मामला पुलिस के पास गया…तो पूरी कहानी जानने के लिए आपको अगले कुछ मिनट तक इधर से नहीं जाना है…क्योंकि हम इस खबर में वो हर बात बताएंगे कि…किस तरह से पुलिस ने इतने लोगों को अपने शिकंजे में लिया है…खास बात ये है कि..इनका गुनाह सुुनकर आपको भी हंसी आएंगी…

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…चाहे ये फिल्मी गाना हो…या फिर किसी फिल्म में दोस्ती की मिसाल पेश करने की स्टोरी…इस तस्वीर से अलग नहीं है….क्योंकि इस तस्वीर में भी एक पिक्चर तैयार है..जिसका डॉयरेक्टर इन्ही में से एक है…बाकी सबका इस अपराध वाली पिक्चर में रोल है…हर किसी को थोड़ी एक्टिंग मिली है…लेकिन हीरोपंती ने ऐसा रिएक्शन किया है….कि बेचारों को जमानत लेनी पड़ेगी…लेकिन उस शख्स को जानना बहुत जरुरी है जो इस फिल्म को डॉयरेक्ट किया है….

पूरी खबर की शुरुआत होती है…एक एलईडी बल्ब की चोरी से,.,,और मामला है देवभूमि के धर्मनगरी हरिद्वार की…जहां इतने अधर्मी बैठे हैं…हरिद्वार सिडकुल थाना क्षेत्र के एक कंप्यूटर सेंटर संचालक ने एक युवक एलईडी बल्ब चोरी का आरोप लगा दिया था..फिर क्या था…जिस युवक पर आरोप लगा..उसने अपने दोस्तों की पूरी फौज बुला ली…जब तक कंप्यूटर संचालक कुछ समझता तब तक देखते देखते उसकी शॉप के आगे इतनी भीड़ हो गई..जितनी वो कभी अपनी दुकानदारी में नहीं देखा होगा…इस बीच जो लोग पहुंचे थे…न आव देखा न ताव और कंप्यूटर सेंटर पर धावा बोल दिया…. इतना ही नहीं सबने कंप्यूटर सेंटर संचालक पर भी हाथ साफ कर दिया….. गनीमत रही कि उसकी जान बच गई….लेकिन इस पूरे मामले की चर्चा प्रदेशभर में है…लेकिन अब विलेन थे तो हीरो की जरुरत पड़ी…लिहाजा इस मामले में पुुलिस की एंट्री हो गई…फिर क्या था…आप तस्वीरों में देख ही रहे हैं….एक दो नहीं बल्कि 51 लोग पूरी दक्षिना की तरह बैठे हैं…और पुलिस ने इन सभी 51 लोगों के खिलाफ शांति भंग के आरोप में मुकदमा दर्ज किया….और एक साथ सभी को बैठकर फोटो भी खिंचवाई…अभी इसमे एक पिक्चर और बाकी है…कि फरार लोगों की तलाश की जा रही है…मतलब एक दोस्त की अपराध में साथ देने के लिए 51 से भी ज्यादा लोग आए थे..और मारपीट, तोड़फोड़ को अंजाम दिया था…इससे पहले भी पुलिस ने ज्वालापुर में शांति भंग में 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी…इसलिए कहा जा सकता है कि हरिद्वार पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है….क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब छाई है….