हल्द्वानी शहर के कारखाना बाजार के पास व्यापारी और व्यापार मंडल के अध्यक्ष के बेटे के साथ मामूली विवाद पर कुछ लोगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा जमकर पीटा। Haldwani Assault Video Case घटना में व्यापारी नेता का बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। मे जानकारी के अनुसार, अनुज अग्रवाल की बर्तन बाजार में बर्तनों की दुकान है। दोपहर में अनुज अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे थे। रास्ते में कारखाना बाजार के समीप सड़क पर कुछ विक्रेता ठेलों पर मोजे व अन्य सामान बेच रहे थे। इससे रास्ता जाम था। ऐसे में उन्होंने ठेला किनारे करने को कहा। ऐसे में उन्होंने ठेला किनारे करने को कहा। यह बात ठेले वालों को नागवार गुजरी।
जिसके बाद वे हाथापाई पर उतारू हो गए। इस दौरान आरोपियों ने नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के पुत्र अनुज अग्रवाल को डेढ़ सौ मीटर तक दौड़़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना में व्यापारी नेता का बेटा अनुज अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद से व्यापारियों में नाराजगी है। भारी संख्या में व्यापारी कोतवाली पहुंचे। सभी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले में एसएससी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।