हरिद्वार में बस चालक की अचानक बिगड़ी तबीयत, अनियंत्रित होकर क्लीनिक में घुसी बस

उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसमें असमय ही लोग जान गंवा रहे हैं। हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर दौड़ रही बस के चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिससे निजी बस अनियंत्रित होकर एक क्लीनिक में जा घुसी।

Share

हरिद्वार जिले में रुड़की बस स्टैंड से हरिद्वार की तरफ जाने वाले हाईवे पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जहां पर एक निजी बस सड़क पर चलने के बजाय साइड में बने क्लीनिक में घुस गई। Roorkee Bus Accident हादसे में बस में सवार कुछ यात्री घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, जिससे अन्य राहगीरों और क्लीनिक में मौजूद लोगों की जान बच गई। जानकारी के अनुसार, रुड़की बस स्टैंड से हरिद्वार की ओर जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर अचानक सड़क के किनारे बने एक क्लीनिक में घुस गई।

बताया जा रहा रहा है कि बस चालक की अचानक तबीयत खराब होने से बस हरिद्वार हाईवे पर मैथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज के निकट एक डेंटल क्लीनिक के अंदर घुस गई। चालक ने जैसे-तैसे बस को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन फिर भी बस का आधा हिस्सा डेंटल क्लीनिक में जा घुसा। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, हालांकि इस हादसे में किसी की जान की हानि नहीं हुई। हादसे के तुरंत बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। इस दुर्घटना में बस में सवार कई यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।