उत्तराखंड के 13वें DGP बने IPS दीपम सेठ, गृह विभाग ने आदेश जारी किए

आईपीएस दीपम सेठ उत्तराखंड के 13वें डीजीपी बने है। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

Share

उत्तराखंड पुलिस को नया मुखिया मिल गया है। 1995 आईपीएस बैच के अधिकारी दीपम सेठ राज्य के 13वें पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं। Uttarakhand New DGP Deepam Seth दीपम सेठ के पुलिस महानिदेशक बनाए जाने का आदेश गृह विभाग ने जारी किया है। दीपम सेठ की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति खत्म होने के बाद से ही लगातार उनके पुलिस महानिदेशक के रूप में तैनाती मिलने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थी। ऐसे में सोमवार को शासन ने कयासों को सच साबित करते हुए पुलिस महानिदेशक के रूप में दीपम सेठ को जिम्मेदारी देने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। दीपम सेठ वर्तमान में सशस्त्र सीमा बल में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। उनके करियर का सफर बेहद प्रतिष्ठित और अनुभवपूर्ण रहा है।

दीपम सेठ के पास प्रशासनिक सेवा का लंबा अनुभव रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में की। इसके बाद उन्होंने आगरा में सिटी एसपी के पद पर कार्य किया। उत्तराखंड के गठन के बाद, उन्होंने राज्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के रूप में सेवाएं दीं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने गृह विभाग में अपर सचिव, प्रांतीय सशस्त्र बल के महानिरीक्षक और कानून-व्यवस्था के आईजी के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। पिछले वर्ष, उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चंडीगढ़ में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया था। उनके बहुआयामी अनुभव और नेतृत्व क्षमताओं को देखते हुए उनसे राज्य की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की उम्मीद की जा रही है।