बीते 15 जून को सुबह 5 से 6 बजे के शेड्यूल में आर्यन हेली कंपनी के हेलिकॉप्टर के अलावा ट्रांस भारत के दो हेलिकॉप्टर ने भी उड़ान भरी थी। Chardham Heli Service खराब मौसम में उड़ान भरने के कारण अब डीजीसीए ने ट्रांस भारत हेली कंपनी के दो पायलट योगेश ग्रेवाल और जितेंद्र हरजई के लाइसेंस छह-छह माह के लिए रद्द कर दिए हैं। हादसे के बाद चारधाम में 15 और 16 जून को सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई थी। जिसके बाद फिर सुचारु हो गई है। लेकिन दो दिन से खराब मौसम के चलते हेली उड़ान नहीं भर पाए है।
बता दे, 15 जून की सुबह आर्यन एविएशन का बेल 407 हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ था। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद वह गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में 6 श्रद्धालु और पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक मासूम बच्ची भी शामिल थी। यह घटना यात्रियों और प्रशासन, दोनों के लिए चेतावनी बनकर आई है। हादसे की जांच के दौरान DGCA को पता चला कि ट्रांस भारत एविएशन के दो अन्य हेलीकॉप्टर भी उसी समय खराब मौसम में उड़ान भरते देखे गए। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए पायलट कैप्टन योगेश ग्रेवाल और कैप्टन जितेंद्र हरजाई के लाइसेंस 6-6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं।