उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां ओखलकांडा ब्लॉक के खंस्यु थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली है। Pickup vehicle fell into ditch in Nainital इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को नैनीताल जिले के ओखलकांडा विकासखण्ड में विद्युत विभाग की एक गाड़ी लूगड़ से 3 किलोमीटर आगे पटरानी पुल की तरफ डेढ़ सौ मीटर नीचे गहरी खाई में समा गई। हादसे में पटरानी निवासी एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि विद्युत विभाग के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं तथा वाहन में सवार अन्य पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला। रेस्क्यू टीमों ने सभी घायलों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया है। जबकि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान नीमा परगाई के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह एमबीपीजी कालेज की छात्रा थी और बुधवार शाम को लूगड़ स्थित पनचक्की से आटा पिसाकर आ रही थी। रास्ते में उसने दुर्घटनाग्रस्त वाहन में लिफ्ट मांगी थी। खंस्यु थाना प्रभारी रोहतास सागर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।