उत्तराखंड: अपणि सरकार पोर्टल को नेशनल ई-गवर्नेंस अवॉर्ड-2023, सीएम धामी ने कहा- हम सबके लिये सम्मान की बात

Share

Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिव सूचना प्रौद्योगिकी शैलेश बगोली एवं निदेशक आई.टी.डी.ए. नीतिका खण्डेलवाल ने भेंट की। इस अवसर पर राज्य की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेन्सी को इंदौर में आयोजित 26वीं ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस में अपणि सरकार पोर्टल को नेशनल ई-गवर्नेंस अवॉर्ड-2023 के साथ प्रदान किये गये रजत पदक एवं ट्रॉफी मुख्यमंत्री को भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम नागरिकों को जन केन्द्रित सेवाओं को प्राप्त करने हेतु दूर-दराज के पर्वतीय क्षेत्रों से कस्बों/जनपद में आना पड़ता था। इसका ध्यान रखते हुए, सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) को एक एकीकृत पोर्टल “अपणि सरकार” को विकसित करने का लक्ष्य दिया गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पोर्टल से नागरिकों और अधिकारियों को मूल्यवान सुझाव प्रदान करने के साथ प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुगम बनाने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अपणि सरकार ई-पोर्टल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना हम सबके लिये सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल आपणो स्कूल, अपणु प्रमाण व डोर स्टेप डिलीवरी जैसे नवाचार सेवाओं को बढ़ावा देने के साथ अपणि सरकार पोर्टल सभी को सुरक्षित, कुशल एवं पारदर्शी नागरिक केंद्रित सेवाओ को फेसलेस, कैशलेस एवं पेपरलेस प्रक्रिया के माध्यम से प्रदान करने की सुविधा प्रदान कर रहा है।