Accident in Tehri: देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोलाखाल के अंजनीसैंण में एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 2 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल में भर्ती कराया गया है। वाहन जाखणीधार से पालकोट जा रहा था। तभी वापसी के दौरान ये हादसा हुआ। घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हिंडोलाखाल विकास शुक्ला ने बताया कि अंजनीसैंण क्षेत्र में लामरीधार-पालकोट मार्ग पर देर शाम एक मैक्स वाहन सड़क से 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन जाखणीधार से पालकोट जा रहा था। तभी वापसी के दौरान ये हादसा हुआ।
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इस पर पुलिस ने तुरंत रिस्पॉन्स करते हुए राजस्व, 108 एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दी। कुछ समय बाद हिंडोलाखाल थाना पुलिस और सभी टीम बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर उतरकर रेस्क्यू शुरू किया। उन्होंने बताया कि घटना में वाहन चालक भीम सिंह पुत्र कर्ण सिंह निवासी तालकोट, हरीश मिस्त्री पुत्र गुड्डू मिस्त्री निवासी अंजनीसैंण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बुद्धि प्रकाश बिजल्वाण पुत्र भोला दत्त बिजल्वाण गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा घायल की कड़ी मशक्कत के साथ रेस्क्यू किया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।