लक्सर के इस्माइलपुर का रहने वाला पंकज बीते साल अक्टूबर माह में रौशनाबाद जेल से उस समय फरार हो गया था, जब जेल में रामलीला का मंचन चल रहा था। Police Escaped Prisoner Encounter इसके साथ एक और कैदी रामकुमार भी फरार हो गया था, जिसे हरिद्वार पुलिस ने जगाधरी पुलिस की मदद से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जेल से कैदियों के फरार होने के मामले में जेल प्रशासन और हरिद्वार पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। आखिरकार फरार हुए कैदी को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया है। गुरुवार रात को फरार कैदी पंकज के साथ एसटीएफ ओर हरिद्वार पुलिस के बीच रात मुठभेड़ हो गई। फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम रखा गया था। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की।
इस दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने ज्वालापुर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह बिष्ट और रानीपुर इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी की पीठ थपथपाई है। गौर हो कि जेल से फरार कैदी पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था, जबकि राजकुमार विचाराधीन कैदी है। जेल से फरार होने पर जेल प्रशासन और पुलिस के हाथ पैर फूल गए थे। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि फरार कैदी इतने महीनों तक कहां छिपा रहा और उसे किन लोगों से मदद मिल रही थी। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस फरारी के पीछे किसी बड़े अपराधी गिरोह का हाथ था।